![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/08/1724077987_4d944eae023131845066.jpg)
एक्स पर टॉप – 2 में ट्रेंड करता रहा हमर-विष्णु-भैया
माताओं-बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, मुख्यमंत्री का जताया आभार
रायपुर । रक्षाबंधन के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘हमर-विष्णु-भैया‘ दिनभर ट्रेंड करता रहा। बहनों ने महतारी वंदन, पीएम आवास योजना की स्वीकृति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए ‘एक्स‘ पर पोस्ट किए और साय सरकार का आभार जताया।