कोरबा। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा दिए गए निर्देश का कोरबा जिले में पालन अभी तक नहीं हो पाया है। पिछले दिनों सत्यसंवाद ने इस मामले को प्रमुखता से समक्ष में लाया, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। इसके पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर एक बार फिर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के द्वारा संबंधितों को पत्र जारी किया गया है। भौतिक सत्यापन की जांच के अभाव में वे ठेकेदार परेशान हैं, जिन्होंने अपना पैसा लगाकर काम पूरा कर लिया है,वहीं जिन ठेकेदारों ने काम नहीं किया है या गुणवत्ताहीनता बरती है, उन पर कार्रवाई लंबित हो रही है।
कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कोरबा संभाग के द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरबा पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की शालावार जानकारी उपलब्ध कराने कहा है।
RES को कहा गया है कि योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में मरम्मत योग्य शालाओं के जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों की औचित्य, उसकी वास्तविक आवश्यकता, पूर्ण/प्रगतिस्त कार्यों की गुणवत्ता एवं वास्तविक लागत की जांच कर पालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्संबंध में लेख है कि आपके द्वारा निर्मित / निर्माणधीन भवनों का समस्त दस्तावेज के साथ संबंधित उप-अभियंता को इस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी / उप अभियंता से संपर्क करने हेतु निर्देशित करें ताकि गुणवत्ता एवं वास्तविक लागत का आंकलन किया जा सके।
0 प्रत्येक स्कूल को मिले थे 5-5 लाख
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूल भवनों की मरम्मत सहित अन्य कार्यें के लिए स्कूल जतन योजना शुरू की गई थी। हर स्कूल को 5-5 लाख रुपये दिए गए थे। इस योजना पर राज्य भर में करीब 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ज्यादातर स्कूलों में योजना के तहत कोई काम नहीं हुआ और पूरा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। विपक्ष में इस योजना पर लगातार हमलावर भाजपा ने सत्ता में आते ही पूरे मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए। सीएम ने खुद कहा है कि सरकार जांच करा रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
0 अब तक प्रगति शून्य
इसी कड़ी में कोरबा जिले में कार्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरबा,एके जोगी के द्वारा दिनांक 19.09.2024 को जारी पत्र के जरिये कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, गृह निर्माण मण्डल व कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जांच करने के संबंध में निर्देशित किया गया किन्तु प्रगति शून्य है।