कोरबा। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के सिंघिया पंचायत भवन में गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की यादगार में कटघोरा ब्लड सेंटर के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला समेत कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम ने रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। रक्तदान करने वालों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस मौके पर विधायक तुलेश्वर सिंह ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है। यह एक सराहनीय कार्य है। गांव के लोग जागरुक हो रहे हैं, रक्तदान करने से किसी को जीवन दे रहे हैं। सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारे जरिए किया गया रक्तदान किसी न किसी जरूरतमंद रोगी के काम आता है। उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। विधायक ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। रक्तदान शिविर सिंघिया में आयोजन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता एवं सर्व समाज शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से
गणराज सिंह कंवर, जिला पंचायत सदस्य, नवीन कुमार सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाली, जयपाल सिंह विनायक अधिवक्ता पाली सहित भुवन सिंह उर्रे, मदन सिंह शांडिल्य , मनोज कुमार टेकाम , उत्तर सिंह टेकाम, सतोष आरमोर, कृष्णा कोराम, राजू मरकाम, रवि कोराम, प्रहलाद नेताम, बृजभूषण आयम, मनोज आरमोर, कमल जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल गांव के अन्य लोग उपस्थित थे ।





