0 पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में कार्यवाही
0 कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा खार में 08 आरोपी के कब्जे से 41900 रूपये व ग्राम खर्राघाट में 04 आरोपी के कब्जे से 5210 रूपये कुल 47000 रूपए जप्त
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा जुआ, सट्टा, आबकारी एक्ट, अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी एस.आर.घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना व साइबर सेल की टीम गठित कर मुखबिर की सुचना पर 02 प्रकरण जुआ एक्ट के दर्ज किए गए हैं।
ग्राम नवापारा खार में शिवराज पिता सन्तु 37 वर्ष साकिन धनगांव, प्रदीप कुमार पिता विरेन्द्र 32 वर्ष निवासी मानिकपुर, अयोध्या जोशी पिता शिवराज 43 वर्ष निवासी ठक्कर वार्ड मुंगेली, भुवन आहिरे पिता मोहित 24 वर्ष, कृष्णा जांगड़े पिता मनोहर 31 वर्ष निवासी हेडसपुर, रामकुमार आहिरे पिता अमरदास 31 वर्ष निवासी नवापारा मुंगेली, नरेश जांगडे पिता आत्माराम 33 वर्ष निवासी हेडसपुर, सुनील कुमार पिता अशोक कोशले 36 वर्ष निवासी चातरखार मुंगेली को आम जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती से हार जीत नामक जुआ खेलते पाया गया। इनसे नगदी रकम 41900 रूपये जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क 517/24 धारा छ ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई।
इसी तरह ग्राम खर्राघाट बड़े पुलिया के पास मुंगेली में आरोपीगण इनदास भास्कर पिता महासिंग 54 वर्ष निवासी चातरखार, खुमानदास पिता अनुपदास 29 निवासी शिवाजौ वार्ड मुंगेली, बसंत उर्फ छोटा-पिता आनंद सोनकर 23 वर्ष निवासी रामगढ़, रामगोपाल दुबे पिता रामकृपाल, 40 वर्ष परमहंस वार्ड मुंगेली को जुआ खेलते पकड़े गए। इनके कब्जे से नगद रकम 5210 रूपये 52 पत्ती ताश, अधजली मोमबत्ती, माचिस जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 518/24 धारा छ.ग. जुआ प्रति.अधि. की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, एएसआई मधुकर, प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे, दयाल गवास्कर, लोकेश राजपूत, यशवंत बाहिरे, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, अतुल ठाकुर, हेम सिंह, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज सिंह, राकेश बंजारा की अहम भुमिका रही