कोरबा-पाली तानाखार। कोरबा जिले के पाली- तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास और जनहित के कार्यों को लेकर काफी सजग हैं। उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए पत्र व्यवहार कर एवं मांग पत्र लिखकर उनकी पूर्ति करने की कोशिश की जा रही है।
इस कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र के कोरबी व चैतमा में एक-एक महतारी सदन निर्माण की मांग रखी थी। शासन ने कुल 166 महतारी सदन निर्माण की मंजूरी दी है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी भी कर दिया गया है। विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम की मांग भी इसमें पूरी हुई है। इसके अलावा कोरबा जिले में 6 और महतारी सदन निर्माण की मंजूरी मिली है। विधायक श्री मरकाम ने कहा है कि कोरबी व चैतमा में महतारी सदन का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए एक बेहतर माध्यम प्राप्त हो सकेगा।
0 क्या है महतारी सदन योजना…
महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जिसके तहत प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक भवन (सदन) बनाए जाएंगे। इन महतारी सदनों में महिलाओं के लिए सामूहिक रूप से मिलने, कार्यक्रम आयोजित करने और सामुदायिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने जैसी सुविधाओं के साथ-साथ कमरा, हाल, किचन और सामुदायिक शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
0 योजना का उद्देश्य
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।
सामुदायिक और सामाजिक समरसता स्थापित करना।
महिलाओं को एक साझा स्थान उपलब्ध कराना जहाँ वे एक साथ आ सकें और सामुदायिक गतिविधियों में भाग ले सकें।
महतारी सदन में उपलब्ध सुविधाएं
कमरे, बरामदा, हाल, किचन, स्टोररूम, पेयजल हेतु ट्यूबवेल, सामुदायिक शौचालय हैं।
