➡️ मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना सरगांव की कार्रवाई
➡️ आरोपियों का खाता व दस्तावेजों एवं मृतक के फर्म के संचालन की गतिविधि ,आर्थिक लेन-देन के रिकॉर्ड, 02 लोडर की जप्ती
मुंगेली-सरगांव। बहुचर्चित कोयला कारोबारी नरेन्द्र कुमार कौशिक की खुदकुशी के मामले में उसके 4 पार्टनरों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। नरेन्द्र कौशिक पिता स्व. रूपचंद कौशिक उम्र 50 वर्ष निवासी आर्या कालोनी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) की थाना सरकंडा से मर्ग डायरी सरगांव पुलिस को मिली थी।
मृतक सरगांव स्थित खपरी रोड पर अमिषा ट्रेडर्स नामक कोल डिपो संचालित करता था साथ ही ट्रांसपोर्टिंग का भी काम करता था। मृतक ने अपने साथी कारोबारी संजय भट्ट, एवं राजेश कोटवानी के नाम मुख्तीयारग्रहता के द्वारा अपने अन्य साथी देवेन्द्र उपवेजा व सूरज प्रधान के साथ अमिषा ट्रेडर्स कोल डिपो में मिलकर व्यवसाय करते थे कि साथी कारोबारियों के द्वारा व्यवसाय में पहुचाये गये नुकसान एवं उत्पन्न किये गये परिस्थितियो के कारण उत्प्रेरित होकर घटना दिनांक 26.11.2024 को अपने कोल डिपो अमिपा ट्रेडर्स में सुसाईड नोट लिखकर जहर सेवन कर अपने मोबाईल से अपने परिजन व साथियों को भेजा। उसे पढ़कर परिजनों व साथियों के द्वारा मृतक को तलाश करते हुये सरगांव अंग्रेजी भट्टी रोड़ मैदान के पास आकर मृतक को स्वयं के ब्रेजा कार में अकेले बैठा हुआ देखे जो उल्टी कर रहा था व नशे में था। उसे शीघ्र उपचार हेतु अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले गये जहां उपचार के दौरान नरेन्द्र कौशिक की मृत्यु हो गयी। जांच के दौरान मृतक के परिजन एवं साथियों के कथन एवं सायबर सेल से प्राप्त कॉल डिटेल के विश्लेषण से मृतक का आरोपियो से सतत् संपर्क होना पाया गया मृतक के परिजन व अन्य गवाहों के कथनों से पाया गया है कि मृतक नरेन्द्र कुमार कौशिक अपने साथी व्यवसायी राजेश कोटवानी, संजय भट्ट, सूरज प्रधान एवं देवेन्द्र उपवेजा के साथ मिलकर अमिपा ट्रेडर्स में कोयले का व्यवसाय करते थे इस बाबत मृतक द्वारा आम मुख्तियारनामा निष्पादित कराया गया है। अमिषा ट्रेडर्स के नाम पर खरीदी-बिक्री आय-व्यय की संपूर्ण कार्यवाही एवं देखरेख देवेन्द्र उपवेजा एवं राजेश कोटवानी के द्वारा किया जाता था।वर्ष 2022-23 में उनके द्वारा कोयला बिक्री रकम 43 करोड़ रूपये बताया गया था एवं वर्ष 2023-24 में कोयला बिक्री रकम 10 करोड़ रूपये बताया गया था कि मृतक की अनुपस्थिति में मुख्तीयार ग्रहता एवं साथियों के द्वारा अमिषा ट्रेडर्स में रखा पूरा कोयला एवं 02 लोडर वाहन को बिना सूचना के ले जाकर अन्यत्र रखने एवं व्यवसाय में मृतक को सही हिसाब किताब की जानकारी न देकर लगभग 33 करोड़ रूपये का नुकसान करते हुये प्रतिकूल परिस्थिति निर्मित किये जाने के फल स्वरूप उत्प्रेरित होकर मृतक द्वारा आत्म हत्या किया जाना प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 195/2024 थारा 108, 3 (5) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर आरोपियों की लगातार पतासाजी की गयी, पतासाजी दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये, आरोपियों का खाता व दस्तावेजों की एवं मृतक के फर्म के संचालन की गतिविधि आर्थिक लेनदेन 02 लोडर की जप्ती कर आरोपी 1. राजेश कोटवानी पिता टहल उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड न.03 ओम गार्डन नेहरू नगर बिलासपुर 2. देवेन्द्र सिंह उपवेजा पिता महेन्द्र सिंह 54 वर्ष साकिन वार्ड न. 19 जुनी लाइन बिलासपुर 3. सूरज प्रधान पिता शम्भु नाथ उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड न. 05 दुर्गानगर लिगिंयाडीह बिलासपुर 4. संजय भट्ट पिता हरीशंकर उम्र 53 वर्ष साकिन वार्ड न. 19 अंधियारीपाठ थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को दिनांक 16.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक जय दुबे, आरक्षक सूरज धुरी, रिपीन बनर्जी, रामू निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।