कोरबा। सेवा भारती कोरबा द्वारा संचालित मातृछाया प्रकल्प में दिनांक 28 जुलाई 2025 को 46वाँ दत्तक ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण, गरिमामयी एवं भावविभोर वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में के. के. कमल जी (प्रबंधक उत्खनन, कुसमुंडा क्षेत्र) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मातृछाया की सराहना की और इसे समाज के लिए एक अत्यंत संवेदनशील एवं मानवतावादी पहल बताया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कैलाश नाहक ने मातृछाया के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेवा भारत की परंपरा और करुणा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने समाज को ऐसे प्रकल्पों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सेवा भारती परिवार एवं समाजसेवा क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. विशाल उपाध्याय (अध्यक्ष, सेवा भारती कोरबा) , जुड़ावनसिंह ठाकुर ,किशोर बुटोलिया , उमेश सोनी , अभिषेक शर्मा , विनोद अग्रवाल, भागीरथी चंद्रा , चंद्रमा सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती निक्की उपाध्याय उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के कोषाध्यक्ष गोविंद माधव उपाध्याय द्वारा किया गया ।