0 बार-बार समझाइश देने के बाद भी संचालकों द्वारा किया जा रहा था नियमों का उल्लंघन
बिलासपुर। गणेश उत्सव समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग किया जा रहा है। डीजे संचालकों द्वारा अत्यधिक तेज साउंड में तथा अत्यधिक बेस में डीजे का उपयोग किया जा रहा है। इसकी लगातार थाना क्षेत्र में शिकायत मिलने पर सरकंडा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
थाना सरकंडा से राजस्व, नगर निगम तथा थाना सरकंडा की संयुक्त टीम अतिरिक्त तहसीलदार शशि भूषण सोनी, जोन -08 कमिश्नर प्रवीण शर्मा तथा थाना से पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों को पड़कर उनके विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। डीजे संचालक संदीप यादव पिता दशरथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चिंगराजपारा काली मंदिर श्याम नगर लिंगियाडीह, सौरभ सिंह सर पिता फेकू राम सिंह सर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम परसही थाना सरकंडा पर कार्रवाई की गई है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231001-WA0007-1024x462.jpg)
इसी तरह थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 4 डीजे संचालकों दीपक यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर,मनीष केवट पिता केशव केवट उम्र 21 वर्ष निवासी तिफरा थाना सिरगिट्टी, कृष्णा साहू पिता हरप्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष व ईश्वर सोनी के विरुद्ध अत्यधिक तेज साउंड में तथा अत्यधिक बेस में डीजे का उपयोग पर कार्रवाई की गई है। राजस्व, नगर निगम तथा थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार हितेश साहू, ज़ोन 5 कमिश्नर राजकुमार शर्मा, आरटीओ निरीक्षक कृष्णकांत चौबे व पर्यावरण तथा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है।