👉🏻नशा के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़, दो आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार
कोरबा। जीवन रक्षक दवाईयों के रूप में उपयोग आने वाली और आम लोगों के लिए बिक्री हेतु प्रतिबन्धित दवाईयां का नशा के रूप में धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। किशोरवय और युवा पीढ़ी इस तरह के सूखा और बिना गंध वाले नशा के आदी होते जा रहे हैं। समाज में युवाओं को इस नशे की गर्त में धकेलने का काम पुराने नशे के सौदागरों के साथ-साथ कुछ अन्य लोग भी कर रहे हैं। मिल रही पुष्ट जानकारी पर कोरबा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कर अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।।स्थानीय नशे के सौदागरों का ग्रुप दबोचा गया तो इसका बनारस कनेक्शन सामने आया। बनारस से नशीली प्रतिबन्धित दवाईयां ला कर कोरबा व आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था। कोरबा का गिरोह प्रमुख कभी खुद बनारस जाकर यह दवाईयां लाता था तो कई बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पार्सल में यह दवाईयां बस के माध्यम से कोरबा तक लाई जाती रहीं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में CSEB चौकी एवं साइबर सेल कार्रवाई कर रहा है।संयुक्त त्वरित कार्यवाही करते हुए यह बड़ा भण्डाफोड़ किया गया।
👉🏻 मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही
19 अगस्त को साइबर व CSEB चौकी पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर सीएसपी विमल पाठक के नेतृत्व में बुधवारी बाजार, कोरबा में घेराबंदी की गई, जहां 06 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉🏻गिरफ्तार आरोपी

- संगीत कुमार पटेल पिता संतोष पटेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा जप्त-795 नग Alprazolam टैबलेट, 72 नग Pyeevon spas plus कैप्स्यूल, नगदी ₹1000/- इतिहासः- पूर्व में थाना हरदीबाजार अपराध क्र. 45/2025 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
- गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामदयाल यादव, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा, बजरंग चौक थाना बांकीमोंगरा, जप्त-810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/- इतिहासः- पूर्व में थाना कटघोरा का अप.क्र. 327/2024 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।
- सुरेश कुमार यादव पिता धीरसाय यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी झाबर अटल चौक थाना दीपका, जप्त- 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹200/-
- सैफ खान उर्फ चांद पिता सहीद खान, उम्र 31 वर्ष, निवासी अमरैयापारा नोनबिर्रा थाना करतला (वर्तमान पता- पंपहाउस अटल आवास, चौकी सीएसईबी) जप्त-810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹200/-
- अभिषेक कुमार रात्रे पिता जशवंत कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी पखनापारा थाना दीपका, जप्त-810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/-
- अमित कुमार भारद्वाज उर्फ ददू पिता आनंदराम भारद्वाज, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा, जप्त- 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/-
कुल जप्ती:-323 स्ट्रीप = 4845 नग ALPRAZOLAM टैबलेट (कीमती ₹ 20,995/- 09 स्ट्रीप = 72 नग Pyeevon Spas Plus कैप्सूल (कीमती ₹ 633/- नगदी ₹ 2300/-
01 अपाचे मोटरसायकल (बिना नंबर, कीमती ₹90,000/-कुल जप्ती राशि रू ₹1,13,928/-
👍🏻 इसी तरह मुख्य आरोपी संगीत पटेल ने बयान में अन्य आरोपी वाराणसी उत्तर प्रदेश में होना बताया। कोरबा पुलिस की टीम एक अन्य मामले में प्रयागराज उत्तर प्रदेश में थी,जो वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना प्राप्त होने पर टीम वाराणसी रवाना हुई। वहां पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

- अजय कुमार कन्नौजिया पिता बद्रीप्रसाद, (मेडिकल दुकान संचालक) उम्र 32 वर्ष, निवासी राजा बाजार नंदेसर, वाराणसी।
- शांतनु जायसवाल पिता ज्ञानेश्वर प्रसाद, (सहयोगी) निवासी सर्किट हाउस गोविंद नगर कॉलोनी,वाराणसी।
जप्ती (वाराणसी से):- 6440 नग, 07 पैकेट ALPRAZOLAM टैबलेट
6000 नाग, 25 पैकेट Pyeevon Spas Plus कैप्सूल,1608 नाग ProÛyco SPAS कैप्सूल, 01 पल्सर मोटरसायकल UP 65 BD 0782
👌अब तक कुल जप्ती
कोरबा में- 4917 नग नशीली दवाएं कीमती लगभग 83000 रुपए़ नगदी ₹2300/- मोटरसायकल कीमती लगभग ₹ 30000
वाराणसी में- नशीली दवाएं 14048 कीमती लगभग 89390/- रुपए साथ में एक नग मोटरसायकल कीमती लगभग 30000/- रुपए एवं दो नग मोबाइल कीमती लगभग ₹ 25000/-
कोरबा में मार्केट रेट एक नग 25 रूपये बेचते थे। कुल नशीली दवाएं 18965 नग जिसकी कुल कीमत 4 लाख 74 हजार 125 रुपये आंकी गई है। अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 21 (बी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।