ढेलवाडीह व अरदा पंचायत में पहुंचा संकल्प यात्रा वाहन
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत ढेलवाडीह व अरदा मेें सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन पहुंचा। वाहन का करमा नृत्य से स्वागत जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने किया।
एलईडी के माध्यम से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुनाया गया एवं लाभान्वित हितग्राहियों का स्थल पर मेरी कहानी मेरी जुबानी का वीडियो लिया गया। जो हितग्राही लाभान्वित होने से छूट गए उनके मांग पर मौके पर आवेदन लिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक नोडल बीईओ आई पी कश्यप, तहसीलदार कटघोरा, जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, जनपद सदस्य ढेलवाडीह श्रीमती राधिका साहू, जनपद सदस्य अरदा श्रीमती कांति दीवान, जनपद सदस्य धवईपुर रामप्रसाद कोराम, बीएमओ कटघोरा डॉ.रुद्रपाल सिंह, सरपंच ढेलवाडीह श्रीमती अमिता कंवर, सरपंच अरदा श्रवण सिंह तंवर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एमआर कर्मवीर, एडीओ द्वय अखिलेश राठौर, शिवालय, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी मधुर सिंह कंवर, सचिव पवन गुप्ता, महेंद्र राठौर उपसरपंच, पंच, महिला स्व सहायता समूह सदस्य, विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिले के पहले ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत बनने की उपलब्धि पर ढेलवाडीह की सरपंच श्रीमती अमिता कंवर को अतिथियों के द्वारा अभिनंदन पत्र दिया गया।