0 किसानोंके लिए बोनस,PMआवास और महिलाओं के लिए निर्णय लिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कुल 3 बैठकें होंगी. सत्र में सरकार 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी. यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश होगा। इसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपये, पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये, महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान होगा।
छत्तीसगढ़ में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है।पिछली बार सत्ता में रही कांग्रेस सत्ता परिवर्तन के बाद अब विपक्ष की भूमिका में हैं।
0 डा. महंत के निवास पर सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस बार कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष हैं।आज सत्र के पहले दिन की समाप्ति के बाद कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी। डॉ. चरणदास महंत के निवास में होने वाली बैठक में कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल होंगे।कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से सभी विधायकों का परिचय होगा. उसके बाद विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ अनुपूरक बजट को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।