नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री का चेहरा हो सकते हैं। उन्हें गठबंधन का संयोजक भी बनाया जा सकता है।
गठबंधन की बैठक के बाद सूत्रों का कहना है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया है। आप के मुखिया चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी इसका समर्थन किया है। कांग्रेस के पीएम फेस राहुल गांधी के नाम की चर्चा भी नहीं हुई। बाद में श्री खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पहली चिंता जीतकर आने की है, प्रधानमंत्री का चेहरा उसके बाद आता है। चर्चा यह भी थी कि ममता बनर्जी खुद का नाम भी विपक्षी गठबंधन के पीएम फेस के लिए प्रस्तावित कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के संयोजक के लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे का ही नाम आगे बढ़ाया है। वहीं आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। यह इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक थी, जिसे दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित किया गया था। बताया यह भी जा रहा है कि गठबंधन के संयोजक पद के लिए अभी किसी का चयन नहीं किया गया है।
गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, आरजेडी से लालू यादव और तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे। इसके अलावा सपा से अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, डीएमके से एमके स्टालिन, एनसीपी चीफ फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी बैठक में हिस्सा लिया।