मंत्री लखन ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ, कहा- खेल में हार-जीत लगी रहती है पर खेल भावना का होना जरूरी
0 मिर्जा हाशिम बेग की स्मृति में हो रहा टूर्नामेंट,फ़ायनल 29 को
कोरबा। जिले की फुटबॉल टीम खालसा ब्वायज के खिलाड़ी व पुरानी बस्ती,कोरबा निवासी रहे स्व. मिर्जा हाशिम बेग (मुन्ना भाई) की स्मृति में 7- ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का एसईसीएल कोरबा सुभाष ब्लाक मैदान में आज से प्रारम्भ हुआ।
गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर श्री देवांगन ने खेल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत मायने नहीं रखता, खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखना जरूरी है। जिस तरह से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, उससे फुटबाल खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा और भविष्य में उन्हें ख्यातिलबध प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी और एक सच्चा नागरिक वह है जो खेल और समाज के नियमों के अनुसार अपना कर्तव्य निभाता है।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें स्मृति भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार, अमित नवरंगलाल, पार्षद अब्दुल रहमान, सुशील गर्ग, मनोज ठाकुर आदि सहित आयोजकगण अमन अहमद, साकिब अहमद, रवि सिंह, अभिषेक दास, शफक अहमद, दिनेश ठाकुर, आशुतोष यादव, मोहसिन मेमन, मिर्ज़ा आसिफ बेग, राहुल दास आदि उपस्थित रहे। मिर्जा आसिफ बेग(निशू) ने उत्साहवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीम और खेल प्रेमियों की उपस्थिति की अपील की है।
0 खेले गए 5 मैच
पहले दिन अमन अहमद की अध्यक्षता में फुटबॉल टूर्नामेंट में 5 मुकाबले प्री- क्वार्टर खेले गए। 28 दिसम्बर को क्वार्टर फाईनल खेला जायेगा तथा 29 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।