CHHATTISGARHDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

KORBA:SP की टीम ने पकड़ा तो थानेदारों की खैर नहीं, दी गई सख्त हिदायत

0 थानों से फरियादियों को मिले राहत,एसपी कार्यालय आने की न पड़े जरूरत
0 जुआ,सट्टा, नशा, अवैध कार्यों पर करें कार्रवाई
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुलिसिंग कार्य में कसावट लाने की कवायदों के मध्य थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि थानों से फरियादियों को पूरी राहत मिलनी चाहिए। उन्हें एसपी कार्यालय तक आने की जरूरत न पड़े। अपने-अपने थाना-चौकी क्षेत्र में जुआ,सट्टा, नशा आदि अवैध कार्यों पर लगातार कार्रवाई करें। एसपी ने हिदायत दी है कि इस तरह के मामलों को यदि मेरी टीम ने पकड़ा तो संबंधित थानेदार, संलिप्त स्टाफ की खैर नहीं होगी।
अपने विशेष अभियान के तहत एसपी जितेंद्र शुक्ला इस बुधवार को थाना बांकीमोंगरा पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपी ने थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर एवं अभिलेखों का रखरखाव देखा। थाना परिसर स्थित बैरक का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी से दर्ज मामले व उन पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कम्प्यूटर कक्ष, प्रधान आरक्षक कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया।
इस दौरान एसपी ने थाना में दरबार लगाकर शिकायतों का निराकरण किया और कुछ लंबित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button