कोरबा। कोरबा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नव वर्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि यह नववर्ष सभी के लिए सुख, समृद्घि और शांति से परिपूर्ण हो। सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का समावेश हो। यह वर्ष सबके जीवन में उल्लास लेकर आए, सभी की मनोकामना पूर्ण हो और आपके सबके सहयोग से प्रदेश निरंतर तरक्की करें। नए वर्ष पर यही प्रार्थना ईश्वर से करता हूं।