0 पूर्व् में भी चर्चित रह चुका है बांकी क्षेत्र का यह नेता
कोरबा। शादीशुदा होते हुए भी गैर युवती/महिला के साथ नाजायज ताल्लुकात रखने वाले एक क्षेत्रीय भाजपा नेता का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पूर्व् में भी चर्चित रह चुका यह नेता पहले के मामले में किसी तरह उलझन से बाहर निकला लेकिन नया कांड कर बैठा है। संगठन के मण्डल स्तर पर जिम्मेदार पद पर रहने के बाद भी चरित्र में सुधार नहीं ला पा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि पत्नी के विरोध करने पर मारपीट करता था, इसी कारण से पहली पत्नी के साथ तलाक हो गया, तलाक के कुछ दिन बाद नेता ने दूसरी शादी भी कर ली लेकिन इसके बाद भी युवतियों से मेल मिलाप कम नहीं हुआ है। कई युवतियों को रुतबा और रसूख के बूते अपने प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने के बाद छोड़ दिया। अभी वायरल ऑडियो कथित प्रेमिका से बातचीत का है, जिसमें नेता उसका भी मुंह बंद कराने के लिए उसको पैसा देने के लिए उसका खाता नंबर मांग रहा है।
बता दें कि वर्तमान में यह बांकीमोगरा मंडल में है। इस प्रकार का कृत्य करने वाले पार्टी की छवि को धूमिल करने में लगे हैं, तथा राजनीतिक पद का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। अब देखना यह है कि पार्टी की हाई कमान क्या कार्यवाही करते हैं। सत्यसंवाद वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।