कोरबा। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से गुजरी रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार रात करीब 9:40 बजे अजीबोगरीब हालात उत्पन्न हो गया। यहां सीएसईबी प्लांट की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी को गुजारने के लिए टीपी नगर का क्रॉसिंग फाटक बंद किया जा रहा था और क्रॉसिंग से थोड़ा पहले आकर मालगाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई थी। फाटक बंद करने के समय मुड़ापार की ओर से आ रही दो ट्रेलर के चालक ने क्रॉसिंग से गुजरने की कोशिश की लेकिन बीच में रुक गए। एक ट्रेलर क्रॉसिंग के बीच तो दूसरा ट्रेलर फाटक के नीचे थम जाने के कारण गेटमैन को एक तरफ का फाटक बंद करने में विलंब हो रहा था और दूसरी तरफ मालगाड़ी का चालक हॉर्न पर हॉर्न दिए जा रहा था।
यहां से गुजर रहे लोगों के लिए यह नजारा आश्चर्यचकित करने वाला था। करीब 5 से 10 मिनट के भीतर ट्रेलर आगे बढ़ा और तब फाटक बंद कर मालगाड़ी को गुजारा जा सका। बता दें कि कुछ-कुछ घंटे के भीतर मालगाड़ियों के आवागमन के कारण फाटकों को बंद करने की नौबत आती है। इस दौरान इंतजार करने से बचने के लिए वाहनों को जल्दी निकालने के चक्कर में कई बार इस तरह की स्थितियां निर्मित हो जाती हैं। यह तो महज संयोग रहता है कि इस दौरान ट्रेन की गति धीमी रहती है वरना हादसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता।