CHHATTISGARHKORBA

पत्रकारों ने सपरिवार सतरेंगा में लिया वनभोज का आनंद

कोरबा। वर्ष 2023 के समापन एवं नववर्ष 2024 के स्वागत में पत्रकारों ने पर्यटन स्थल सतरेंगा में सपरिवार पहुंचकर वनभोज का आनंद लिया। सतरेंगा सुरम्य वादियों में प्रकृति का दर्शन करने के साथ-साथ नौका विहार भी किया गया। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन करतला इकाई के अध्यक्ष लखन गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष यूनियन के द्वारा पारिवारिक माहौल में इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।

पत्रकार परिवारों के सदस्यों एवं बच्चों ने सतरेंगा में वनभोज का लुत्फ उठाया और कई खेल भी खेले। वन भोज में यूनियन के संरक्षक जीडी मिश्रा, मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेन्द्र महतो, सचिव संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष निमेष राठौर, मदन दास महंत, विरेन्द्र शुक्ला, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, दीपका प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज महतो, अरुण जोशी व अन्य सपरिवार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button