पुलिस स्टॉफ में बांटा प्रभु यीशु का प्रेम संदेश
0 लाईफ इन क्राईस्ट चर्च के सदस्यों ने क्रिसमस और नव वर्ष की दी बधाई
कोरबा । संसार में प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाले प्रभु ईशु के अनुयाईयों ने एक दूसरे को प्रेम संदेश बांटकर सोमवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया।
मसीही विश्वासियो ने इस अवसर पर जिले के दर्जनों गिरजाघरों को रंग रोगन और आकर्षक लाइटों से सजाया। चर्च में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। वहीं शांता क्लाॅज के साथ प्रभु यीशु मसीह की झांकी भी सजाई गई। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव खुशियां और नव वर्ष के आनंदित अवसर पर लाईफ इन क्राईस्ट चर्च के सदस्यों ने उरगा थाने के सभी पुलिस स्टाफ से सोमवार सुबह मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और मिठाई, गिफ्ट बांट कर क्रिसमस और न्यू इयर सेलीब्रेट किया।
इस शुभावसर पर सदस्य पास्ट.राजेंद्र मसीह, पास्ट राजेंद्र प्रधान, पास्ट. अरविंद भारद्वाज, पास्ट. किंडो, पास्ट. अमन दास, सत्येंद्र निराला, राजेश कुजूर,रामगोपाल मनहोत्रा, विनोद सिदार, रंजीत किस्पोट्टा, कुसुम भारती, ऋतिक मसीह, विजय मेश्राम, आकाश निराला. विशेष रूप से मौजूद रहे।