कहा-स्थानीय बेरोजगारों को यहां के उद्योगों में प्रथम प्राथमिकता दिलाएं
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखन लाल देवांगन को उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री बनाए जाने पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला चेयरमैन श्रीजीत नायर ने उनके निवास पहुंचकर शुभकामनाएं देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान श्री नायर के साथ जिला महिला सेल से कुमुद सोनी, कमला राठिया, गीता नेगी, प्रीति महंत एवं यूथ विंग के रेवत पटेल, सुनील यादव, सुनील जायसवाल ने भी श्री देवांगन का अभिनंदन किया। संक्षिप्त चर्चा में श्रीजीत नायर ने प्रदेश के स्थानीय बेरोजगारों को यहां के उद्योगों में प्रथम प्राथमिकता देकर रोजगार के अवसर प्रदान करने की अपनी बात रखी।