BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

Voter list में नाम जोड़ने/काटने/संशोधन का कार्य 6 से 22 जनवरी तक

0 मतदान केंद्रों में बैठेंगे अभिहित अधिकारी
रायपुर/कोरबा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छ.ग. के निर्देश अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2024 की स्थिति में किया जाना है। आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु घोषित कार्यकम के अनुसार दिनांक 06.01.2024 (शनिवार) को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जावेगा तथा दिनांक 06.01.2024 से 22.01.2024 तक मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर अभिहित अधिकारी द्वारा नाम जोड़े जाने / विलोपन / स्थानांतरण एवं संशोधन के संबंध में दावा / आपत्तियां प्राप्त किया जावेगा।उक्त प्राप्त दावा / आपत्ति (फार्म-06, 07 एवं 08) का ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य प्रति दिवस दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा बीएलओ ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से किया जावेगा। इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि शैक्षणिक /विभागीय कार्य प्रभावित न हो। इस संबंध में आदेश स्थनीय स्तर पर भी जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button