कोरबा-कोरबी चोटिया।विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम सरमा,तनेरा में किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे।
संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश वाचन के साथ ही चल चित्रों के माध्यम से शिविर के उद्देश्य की दी जा रही है जानकारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता मेरी कहानी मेरी जुबानी जैसी गतिविधियों से आम जनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु किया जा रहा है प्रेरित योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे लोग, जिले के अंतिम सीमा क्षेत्र एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत विहड वनांचल ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत शर्मा में दिनांक 10 जनवरी दिन बुधवार को स्थानीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी जनपदों के निर्धारित स्थानों में कार्य योजना अनुसार सतत रूप से सिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत सरमा, एवं तनेरा, में विकसित भारत संकल्प यात्रा सिविल आयोजित किया गया, इन सिविल स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन भी पहुंच रही है, जिनका स्वागत ग्राम वासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया।
मोबाइल वैन की एलइडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी आम जनों को दी गई, ग्राम पंचायत सरमा ,में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजना का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, सिविर में मेरी कहानी , मेरी जुबानी, के तहत हितग्राहियोंद्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आम जनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, साथी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई, आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए, यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया, सिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप में बीपी, शुगर, की जांच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है जहां पर पत्र हिट गायों को योजनाओं का लाभ गया जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं , इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंच पर आसिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी अशोक चंद्राकर, विमला बाई कुरुम सरपंच,राकेश जयसवाल, शिरीष पाल पुर्व सहकारी समिति कोरबी के अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार विंध्य राज प्रबंधक कोरबी, संदीप रिछारिया प्रधान पाठक सरमा,आरिफ खान शिक्षक,शिव कुमार उईके उप सरपंच, राजू यादव, अशोक कुमार रजक,राम सिंह उदय,भारत सिंह कुरुम, जय कुमार पंच, पत्रकार सुशील जायसवाल, मोती राम कोराम सचिव ग्राम पंचायत शर्मा, राज कुमार अहिरवार रोजगार सहायक सरमा, महिला एवं बाल विकास विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर द्रोपती मरकाम,सरिता भारद्वाज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन संतोषी देवी मितानिन सरमा, श्रीमती मनीषा रिछारिया प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शर्मा, मंगल सिंह मरावी करा रोपण अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा, सहित स्कूली बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा , इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से मिले विभिन्न विभागों से आए आवेदन लगभग 415 में से अधिकतर आवेदन प्रधानमंत्री आवास की थी, जिसे शीघ्र ही ग्राम सभा बैठक आहूत कर कार्यवाही किए जाएंगे!