कोरबा। प्रत्येक खातेदार को रोजगार मिलने तक कुसमुंडा जीएम कार्यालय में भू विस्थापितों का कब्जा आंदोलन शुरू हो गया है। जीएम कार्यालय के अंदर गलियारे में ही भू विस्थापितों ने पंगत में बैठकर भोजन किया। आर पार की लड़ाई की तैयारी में जुटे भू विस्थापितो के इस तरह प्रदर्शन से हड़कम्प मच गई है। इन्हें समझाने का काम चल रहा है।