0 पाली में श्रीवास परिवार के निवास पर हुआ आयोजन
कोरबा। ग्राम पाली निवासी राजेश्वर श्रीवास (राजेश श्रीवास) के निवास पर सोमवार को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीरामचरित मानस रामायण यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: 10 से रात्रि 9 बजे तक मानस गायन, रामायण यज्ञ एवं भोग प्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल भी शामिल हुए।
उन्होंने आयोजन के लिए श्रीवास परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि भगवान राम के चरित्र अंश मात्र भी मनुष्य अपने जीवन में अनुशरण कर ले तो वह धन्य हो जाये। रामायण यज्ञ में कोरबा की रामायण मंडली ने भी शामिल होकर मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी।