0 पालिकाध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की लहर,महिलाओं-युवाओं के लिए विकास का खाका
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद कटघोरा में चुनाव काफी दिलचस्प हो चुका है। यहां पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के उम्मीदवार राज जायसवाल को क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है। वे अब तक पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो का दौरा कर चुके हैं।
पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों और कस्बाई क्षेत्र में पहुंचकर वे अपनी विकास संबंधी प्राथमिकताओं को रखने के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी, नाली, साफ-सफाई जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ हर समय जनता के लिए उपस्थित रहने का भी वादा कर रहे हैं।
राज जायसवाल ने कहा कि पालिका क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक भव्य कम्युनिटी सेण्टर बनाया जायेगा जहाँ शासन की सभी योजनायें उन्हें एक स्थान पर मिल सकेगी। स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी, महिलाओं के स्वास्थ्य और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम चलाऊंगा।
राज जायसवाल ने बताया की अब कटघोरा क्षेत्र की हर युवती आत्मनिर्भर बनेगी। महिलाओं के कम्युनिटी सेण्टर में क्षेत्र की महिलाएं विभिन्न प्रकार के कार्यशाला, सांस्कृतिक आयोजन कर सकेंगी। युवतियों एवं कामकाजी महिलाओं को सेल्फ डेवलपमेंट के लिए राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षकों के माध्यम से मासिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। युवाओं के खेल कौशल के विकास हेतु स्टेडियम का निर्माण करने के साथ-साथ लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराने का उन्होंने वादा किया है।
राज जायसवाल के साथ जनसंपर्क में क्षेत्र के कांग्रेस प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में समर्थक भी साथ चल रहे हैं। नगर वासियों का उन्हें व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से एक बार समर्थन और पूर्ण सहयोग कर सेवा का अवसर देने की अपील की है।