कोरबा। कोरबा जिले में भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक आवेदकों से वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा लिए गए हैं। इन दस्तावेजों का परीक्षण जारी है। इस बीच यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि भर्ती के लिए फर्जी अंकसूची भी जमा कराई गई है। अंक सूची का सत्यापन नहीं होने के कारण इसे आवश्यक परीक्षण के लिए भेजा गया है। आधा दर्जन से अधिक मामले इस तरह के सामने आए हैं। संबंधित लोगों ने इस काम में बड़ी ही चालाकी दिखाई है लेकिन इसमें भी वह चूक कर बैठे हैं और यहीं से भांडा फूट गया है जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।