BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

KORBA में पुलिस की कार्रवाई से मची हड़कम्प

0 शो-रूम और गैरेज में दबिश, चौक-चौराहों पर हुई धर-पकड़
0 127 से अधिक साईलेंसरों व 72 प्रेशर हॉर्न जप्त
कोरबा। उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के निर्देश के तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक जितेेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना-चौकी सहित यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसरों एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही की गई।

राजसात कार्यवाही के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण इंजीनियर के द्वारा मोडिफाईड सायलेंसरों का निरीक्षण/परीक्षण किया जा रहा है तथा ध्वनि प्रदूषण पीडि़त लोगों का कथन लिया जा रहा है। डिजिटल साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है ताकि इस संबंध में बड़ी कार्यवाही किया जा सके।
जिला पुलिस के द्वारा कानफोड़ू ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोटर साइकिलों के खिलार्फ विशेष अभियान में कुल 127 से अधिक साईलेंसरों एवं 72 नग प्रेशर हॉर्न को जप्त किया गया। संबंधित वाहन चालकों को समझाईश दिया गया वे ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें। ऐसे प्रेशन हॉर्न और तेज आवाज वाले सायलेंसर का वाहन में उपयोग करने से दूसरे वाहन चालकों और आम नागरिकों को काफी परेशानी होती है एवं सडक़ दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
0 राजसात एवं नष्ट करने की होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जब्त किए गए मोडिफाइड सायलेंसर से तेज ध्वनि प्रदूषण होता है जिस कारण से इन्हें जप्त किया गया है। विभिन्न मोटर वाहनों के शो-रूम, मॉडीफाई करने वाले गैरेज तथा चौक-चौराहों पर यह कार्रवाई करते हुए इन सायलेंसर विक्रेताओं के विरूद्ध धारा 102 जा. फौ. के तहत जप्त किया गया है जिसे धारा 133 जा.फौ. पब्लिक न्यूसेंस के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही जप्त किए गए मोडिफाइड सायलेंसरों को राजसात कर नष्टीकरण कार्यवाही के लिए विस्तृत प्रतिवेदन भी प्रेषित किया जा रहा है।
0 दूसरी बार पकड़े गए तो हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
एसपी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रेंज स्तरीय बैठक में निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार ध्वनि प्रदूषण संबंधित प्रावधानों का पहली बार उलंघन पर उसे ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा ताकि दूसरी बार उंलघन होते ही पता चल सके। पहली बार संबंधित न्यायालय में सुनवाई होगी लेकिन दूसरी बार उलंघन पाये जाने पर उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवायी होगी। बिना अनुमति के मोडिफाइड वाहनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए हैं। यदि वाहन अनुमति का है और उसमें ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है तो उस पर भी कार्यवाही होगी। ऐसे ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले यंत्र को वाहन से निकलवा कर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
0 कोरबा पुलिस की अपील
कोरबा पुलिस ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें। इससे न केवल खुद के सुरक्षा की गारंटी तय करेंगे, बल्कि अपने समृद्धि की दिशा में भी मददगार होंगे। हम सभी को एक सुरक्षित और शांत सडक़ों की दिशा में एकजुट होकर दुर्घटना मुक्त शहर बनाने के लिए कार्य करना होगा।

Related Articles

Back to top button