कोरबा। कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम बेंदरकोना में रहने वाले राज मिस्त्री शिव अनंत के साथ मारपीट की गई। उसका गुनाह शराब नहीं खरीदना था। 25 जनवरी को छेरछेरा त्यौहार होने से शिव अनंत ने निमंत्रण अपने ठेकेदार शस्त्रुहन राठौर को दिया था। ठेकेदार के साथ में दो मिस्त्री भी शिव के घर आये थे। दोपहर करीबन 3 बजे गांव के लाला बंजारे, घोनु व समीर एक राय होकर शिव के घर आये और लाला बंजारे ने बोला कि मेरा शराब तुमने क्यों नहीं खरीदा, मेरा नुकसान हो रहा है। कहकर गाली बकने लगा,तब शिव के द्वारा मना करते हुए मेरे यहां मेहमान आये हैं, मैं दारू नहीं पीउंगा और न ही खरीदूँगा बोला तो वे लोग गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते वहां पर पड़ा ईटा को लाला बंजारे उठा कर शिव के सिर में मार दिया। घोनु ने डण्डा मारा तथा समीर ने हाथ-मुक्का से मारा। घटना को देखकर शिव की पत्नि व बेटी ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी वे लोग डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये। पत्नि व बेटी को भी चोट आई। मेहमान तथा गांव के गोविंद बंजारे व लखेश्वर ने बीच-बचाव किया। शिव अनंत की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया गया है।