कोरबा। पंजाबी समाज कोरबा के वरिष्ठ सदस्य हरिश्चन्द्र अरोरा का 29 जनवरी 2024 को 90 वर्ष की आयु में दु:खद निधन हो गया।
स्व.श्री अरोरा, गुलशन (हरि मंगलम),रोटरी क्लब कोरबा के पूर्व अध्यक्ष CA नरेश अरोरा एवं जितेंद्र अरोरा के पिता थे। उनके निधन की खबर से नगर व समाज सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा 30 जनवरी 2024,मंगलवार को दोपहर 12 बजे निवास स्थान पुराना पोस्ट ऑफिस गली पुराना बस स्टैंड से प्रारम्भ होगी व मुक्ति धाम मोतीसागर पारा में अंतिम विदाई दी जाएगी।