कोरबा। बालको प्लांट में कार्यरत दिव्य शक्ति कंपनी के ठेकेदार बीके सिंह के विरुद्ध सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में मजदूरों ने शिकायत किया है। मजदूरों का आरोप है कि बालको प्लांट में कंपनी के अधीन शट डाऊन में काम किए थे जिसमें एक दिन का मजदूरी 408 रुपए निर्धारित किया गया था और ओटी (ओवरटाईम) पृथक से मिलना था। 4 घंटे के एक हजारी अर्थात 408 रुपए निर्धारित किया गया था। 1 जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक कार्य करने के बाद भी हाजरी और ओटी का मजदूरी भुगतान ठेकेदार के द्वारा नहीं किये जाने से मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान मजदूरों विनोद, सोहनलाल, विजय कुमार, पंकज, बंशी, अमृत, कैलाश सिंह, अरविन्द कुमार ने शिकायत कर मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है।