कोरबा। सिटी कोतवाली के अधीन मानिकपुर चौकी पुलिस ने वाहन चोर गोपाल गुर्जर पिता जगत सिंह गुर्जर 22 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर एसआई प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के 2 स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल सहित आरोपी को पकड़ा गया है। 11 जनवरी को सर्वमंगला हॉस्पिटल के पास से प्रार्थी के सोल्ड स्कूटी को चोरी किया गया था।cctv फुटेज के आधार पर चोर की पहचान गोपाल गुर्जर होने पर उसे हिरासत में लेकर निशानदेही पर स्कूटी को जप्त किया गया। उसने चोरी के अन्य स्कूटी और मोटरसाइकिल को भी बरामद कराया जिस पर पृथक से धारा 41(1)(4)/379 की कार्यवाही की गयी है।