कोरबा। सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में किये जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत सर्वमंगला चौक में दुर्घटना से बचाव के लिए आवारा घुमंतू मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी पहनाया गया।
चौकी प्रभारी विभव तिवारी द्वारा स्टाफ के साथ उक्त कार्य करते हुए मवेशियों को सड़क से हटाया भी गया। बता दें कि asi तिवारी के द्वारा नए और अभिनव प्रयोगों को करते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।