KORBA:पुलिस चौकी में तोड़फोड़,अवैध शराब जप्ती के बाद सरपंच पति ने कराया हंगामा
0 पुलिस स्टाफ से धक्का-मुक्की भी, बलवा का जुर्म दर्ज
कोरबा। जिले के कटघोरा थाना के अधीन आने वाली जटगा पुलिस चौकी(सहायता केन्द्र) में मंगलवार की शाम तोड़-फोड़ किया गया। अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई के बाद दबाव बनाने की मंशा से सरपंच पति की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने चौकी के भीतर घुस कर कुर्सियों को उठा-उठा कर टेबल पर पटका और तोड़फोड़ कर दशहत बनाने की कोशिश की।
दरअसल जटगा चौकी प्रभारी एएसआई मरकाम ने 30 जनवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे मुखबिर की सूचना पर बाजार मोहल्ला जटगा के पास कंकड़ सारथी पिता रामचरण 40 वर्ष के घर की बाड़ी में दबिश देकर महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा था। यहां शराब खरीदने व पीने वाले पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके से करीब तीन लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 80 रुपए जप्त कर धारा 34 (1) (क) (ख) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया। कंकड़ सारथी को गिरफ्तार कर चौकी ले जाया गया और जमानती अपराध होने से मुचलका पर रिहा किया गया। इसके बाद शाम करीब 5-6 बजे सरपंच पति नारायण सिंह मरकाम व ग्रामीणों के द्वारा भीतर प्रवेश कर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की गई। प्रभारी एएसआई मंगतु राम मरकाम के साथ भी धक्का-मुक्की और हाथापाई की गई। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के पहुंचने से पहले ग्रामीण वहां से जा चुके थे। सरपंच पति नारायण सिंह व अन्य के विरुद्ध बलवा,शासकीय कार्य मे बाधा और अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताते चलें कि आरोपी नारायण सिंह इससे पहले युवा पत्रकार के साथ भी मारपीट कर चुका है जिसकी शिकायत हो चुकी है और कार्रवाई सम्भवतःलंबित है। एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने की भी वह धौस जमाता रहता है लेकिन उसकी हरकतों से जहां अवैध नशा की बिक्री को बढ़ावा देने की मानसिकता उजागर हुई है वहीं पुलिस के कामकाज में बाधा उत्पन्न की गई,इससे उक्त राजनीतिक पार्टी के प्रति भी छवि धूमिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता।