0 एसपी शुक्ला ने कहा – खेल से मजबूत होता है अनुशासन
कोरबा। गौमुखी सेवा धाम, देवपहरी के तत्वाधान में 10 ग्राम पंचायत के 40 गांवों के युवा खिलाड़ियों में खेल के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित हुई तिल लाड़ू कप” खेलकूद प्रतियोगिता एक अच्छा संदेश देने में सफल रही। कबड्डी, तीरंदाजी और रस्साकसी प्रतियोगिता में ग्रामीण खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के साथ अपना कौशल दिखाया।
विगत 18 वर्षो से आदिवासी अंचल के 40 गांवों के प्रतिभागियों के सहभागिता के साथ यह आयोजन चल रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 31 जनवरी को सम्पन्न हुआ। तिल लाडू कप में कबड्डी, तीरंदाजी महिला एवम् पुरुष वर्ग के लिए एवं रस्साकसी को शामिल किया गया। इन खेलों में खिलाड़ियों की खेल भावना और वनवासी अंचल में प्रतिभाओं का प्रदर्शन गजब का रहा। कबड्डी में ग्राम पंचायत कछार, तीरंदाजी महिला वर्ग में कु. वसुंधरा मंझवार, तीरंदाजी पुरुष वर्ग में कवल साय, रस्साकसी में ग्राम पंचायत अजगरबहार प्रथम रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र शुक्ला जिला पुलिस अधीक्षक थे। अपने जीवन में खिलाड़ी की भूमिका को याद करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि खेल में शामिल होने से न केवल प्रतिभा उभरती है बल्कि खेल मैदान में पराक्रम, निपुणता, एकता और चपलता जैसे गुण विकसित होते हैं। सबसे बड़ी बात यह भी होती है कि खिलाड़ियों के जीवन में अनुशासन का प्रवेश होता है और वह इसे हर हाल में संभाल कर रखते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे आयोजन और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जारी प्रयासों की उन्होंने सराहना की। गोमुखी सेवा धाम के पूर्व अध्यक्ष श्रेष्ठ सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण जीवन की चुनौतियों को समझने और लोगों के हित में क्या कुछ अच्छा हो सकता है, इसके लिए संस्था दो दशक से काम कर रही है। स्वागत उद्बोधन गौमुखी सेवाधाम के संस्थापक सदस्य जुड़ावन सिंह ठाकुर के द्वारा दिया गया। यह कार्यक्रम पिछले 2 वर्ष से एनटीपीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्रायोजित है।
कबड्डी के नेशनल रेफरी डॉक्टर बाबूलाल चंद्र और उनकी टीम ने पूरे आयोजन में अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर पी शर्मा, रायबगकर उप महाप्रबंधक, आर के जोगी सीएसआर प्रमुख, गौमुखी सेवाधाम के अध्यक्ष मिथलेश दुबे, सचिव योगेश जैन, प्रकल्प प्रमुख और ग्रामीण सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित डॉ. देवाशीष मिश्रा, सहसचिव डाक्टर राजीव गुप्ता , जीत भाटिया, सरपंच बंधन सिंह कंवर, तिल लाडू कप समिति के सचिव लवभूषण सिंह, कोषाध्यक्ष धनसिंह कंवर व बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। अंत में आभार प्रदर्शन योगेश जैन ने किया।