VIDEO:विद्यालय बना मदिरालय,HM के सामने शिक्षक ने शराब पी
कहा- बहुत टेंशन है जिंदगी में, जाओ कलेक्टर को बता दो
बिलासपुर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मस्तूरी ब्लॉक के एक गांव में सहायक शिक्षक संतोष कैवर्त शराब लेकर स्कूल पहुंचा। स्कूल में महिला प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने देशी शराब की शीशी निकाली और शराब पीने लगा। टेबल पर पानी की बोतल,देशी शराब की शीशी,चखना रखा था। एक ग्रामीण पत्रकार ने इसका वीडियो बनाते हुए जब सवाल किया, तब शिक्षक का कहना था कि बहुत टेंशन है, जाओ कलेक्टर को बता दो। जिसे दिखाना है, दिखा दो। तुमको पीना है तो तुम भी पी लो।
वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ टीआर साहू ने कहा कि जांच कर सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मस्तूरी बीईओ अश्वनी भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने जांच कर ली है। हेड मास्टर व अन्य लोगों का बयान लिया है। यह गंभीर लापरवाही है, इसलिए बर्खास्त करने के लिए लिखेंगे।
0 नशे में यह बोलता रहा शिक्षक
स्कूल में शराब पीते हुए शिक्षक का कहना था कि मेरी मर्जी, मैं रोज पीता हूं, जाओ क्या करोगे। कुछ प्रॉब्लम..? शिक्षक ने यह भी कहा- मैं गलती से आज टेंशन में पीकर आ गया। नहीं तो मैं घर में पीता हूं। कहा कि- हां, गलती किया हूं मैं आज कि स्कूल के अंदर पी लिया। अब क्या करेंगे। सर… टेंशन है जिंदगी में, क्या करोगे।