0 कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दें: सोनवानी
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय सोनवानी ने कहा है कि राज्य शासन मोदी की गारंटी में दिए गए कर्मचारियों से किए वादे को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता का आदेश देय तिथि से लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पूर्व आदेश जारी करें।
सोनवानी ने बताया कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र में 50 प्रतिशत दिया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन आयोग ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की अनुमति राज्य शासन को दे दी थी जिसका लाभ राज्य के आईएएस अधिकारियों को मिल चुका है किंतु बाकी कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है। एक ही राज्य में कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारी को अलग-अलग महंगाई भत्ता क्यो?ं इस संबंध में संगठन द्वारा राज्य शासन को ज्ञापन एवं स्मरण ज्ञापन सौंपा जा चुका है।