कोरबा-पाली। श्री आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी धार्मिक एवं जनकल्याण न्यास चैतुरगढ़ (लाफा) विकासखण्ड पाली, कोरबा के पदाधिकारियों का चुनाव पीठासीन अधिकारी तहसीलदार एस.पी. केसकर के द्वारा संपन्न कराया गया। जनपद पंचायत पाली के सभाकक्ष में हुई निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी पदों के लिए कुल 5 नामांकन प्राप्त हुए। 5 पदों के लिए 1-1 नामांकन प्राप्त होने से चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। प्रभुलाल चौहान अध्यक्ष, धर्मेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, शंकर प्रसाद अग्रवाल उपाध्यक्ष, हरीश चावड़ा प्रबंध न्यासी एवं नन्दकुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।