कोरबा। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अपने पक्ष में कारवां बढ़ाते जा रही हैं। कांग्रेसियों को 16 मार्च को पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पाली में मंडल स्तरीय कार्यक्रम में प्रवेश कराया गया। तानाखार विधानसभा से फतह करने के लिए कांग्रेस के गढ़ को कमजोर करने की कवायद तो हुई है लेकिन इस कवायद में यहां भाजपा ही गुटों में बंट गई है। संगठन-मंडल-उईके के बीच यहां के भाजपाई बटे-बटे नजर आ रहे हैं जो प्रवेश कार्यक्रम से पहले और कार्यक्रम के बाद में सरेआम हुआ। रविवार को कथित कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश कराने के बाद प्रत्याशी से लेकर संगठन के नेता समर्थकों की संख्या बढऩे से खुश नजर आये तो देर रात गुटीय विवाद ने जोर पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक नया बस स्टैण्ड में रात करीब 10-11 बजे के मध्य जिला संगठन और मंडल संगठन के पदाधिकारी और उनके समर्थक आमने-सामने हो गये। पार्टी में प्रवेश करने-कराने, संगठन को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में निभाई गई भूमिका के साथ-साथ अपना-अपना व्यक्तिगत लाभ देखने की बात को लेकर मंडल के सोशल मीडिया ग्रुप में बहस छिड़ी। यह बहस धरातल पर उतर आई और नया बस स्टैण्ड में दोनों पक्ष के करीब डेढ़ सौ लोग एकत्र हो गए। जमकर कहासुनी के बीच हाथापाई की नौबत भी आई और सिर फूटते-फूटते बचे। सूचना पर पुलिस हरकत में आयी, मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। मामला थाना तक पहुंच गया, शीर्ष पदाधिकारियों ने दखलअंदाजी कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया और कोई एफआईआर फिलहाल नहीं हुई है। वर्तमान में तो मामला ठंडा पड़ गया लेकिन भविष्य के प्रति सजग रहना जरूरी है।
0 उईके मजबूत कर रहे जमीन, जमीनी कार्यकर्ता हाशिए पर
पार्टी सूत्रों से बात निकली है कि तानाखार में पूर्व विधायक रामदयाल उईके मंडल को साथ लेकर अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। भाजपा में प्रवेश कराने और इससे प्रत्याशियों को लाभ होने का सारा लब्बो लुआब ऊपर तक पहुंचाने का काम उन्होंने ही किया जबकि कुछ नामों को लेकर मंडल का तगड़ा विरोध रहा। चर्चा है कि वे अगले पांच साल के लिए अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं और इसके लिए इस चुनाव में बढ़त दिखाने का प्रयास है। दूसरी तरफ विगत 25 वर्षों से हाशिए पर चल रहे पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं को इस बात का मलाल है कि संगठन उन्हें तवज्जो नहीं दे रहा। उनकी बात जिला से लेकर प्रदेश में सुनी नहीं जा रही है जिससे मनभेद और मतभेद बढऩा लाजिमी है।
0 प्रदेश अध्यक्ष को मंडल ने लिखा था पत्र
प्रवेश से पहले किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को पाली मण्डल के नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता न देने बावत आग्रह किया गया। निम्नांकित नामों पर प्रवेश हेतु मण्डल कोर कमेटी पाली ने निर्णय लिया है कि इनके प्रवेश पर रोक लगाने हेतु प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराकर प्रवेश पर रोक लगाई जाये।