0 15 वें वित्त योजना की राशि में लाखों की बंदरबांट
कोरबा-करतला। जनपद पंचायत करतला में 15 वें वित्त की राशि का बंदरबांट का मामला सामने आया है। जिसमें बोर खनन कर सबमर्सिबल डाल के पानी टंकी निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि का वारा न्यारा किया गया है।
0 सबसे ज्यादा घोटाला जनपद सदस्य रज्जाक खान के क्षेत्र में
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य रज्जाक खान के जनपद क्षेत्र तरदा में 15 वें वित्त की राशि का सबसे ज्यादा घोटाला किया गया है। जनपद क्षेत्र तरदा के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा में बोर खनन कर, सबमर्सिबल डालकर पानी टंकी निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का वारा न्यारा किया गया है। भैंसामुड़ा में पांच स्थानों पर उक्त निर्माण कार्य कराया गया है :
- भदरापारा मंदिर चौक में बोर खनन, सबमर्सिबल पम्प सहित पानी टंकी निर्माण कार्य 300000 रुपये
- भदरापारा मंच के पास बोर खनन, सबमर्सिबल पम्प सहित पानी टंकी निर्माण कार्य 200000 रुपये
- बहरापारा शत्रुहन के घर के पास बोर खनन, सबमर्सिबल पम्प सहित पानी टंकी निर्माण कार्य 200000 रुपये
- सामुदायिक भवन के पास बोर खनन, सबमर्सिबल पम्प सहित पानी टंकी निर्माण कार्य 200000 रुपये
- प्राथमिक शाला के पास बोर खनन, सबमर्सिबल पम्प सहित पानी टंकी निर्माण कार्य 200000 रुपये
उक्त निर्माण कार्यों में कुल मिलाकर 11 लाख रुपये की राशि का आहरण किया गया है। जिसमें पानी टंकी और सबमर्सिबल तो डाला गया है किंतु कहीं पर भी बोर खनन नहीं कराया गया है। सभी जगह पंचायत के पहले से लगे हेंडपम्प में ही सबमर्सिबल डालकर पानी टंकी लगा दिया गया है। जबकि बोर खनन की राशि भी आहरित कर ली गई है।
0 अन्य जनपद में वही कार्य 50 हजार में
रज्जाक खान के जनपद क्षेत्र में जो कार्य दो से तीन लाख में कराया गया है वही कार्य अन्य जनपद क्षेत्र में 50 हजार रुपये में कराया गया है। बरपाली जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरिया में हेंडपंप में सबमर्सिबल डालकर पानी टंकी लगाया गया है जिसकी लागत राशि सूचना पटल में 50 हजार रुपये प्रदर्शित की गई है।
0 नहीं लगा है कहीं भी सूचना पटल
तरदा जनपद क्षेत्र के ग्राम भैंसामुड़ा में पानी टंकी का जहां जहां भी निर्माण कार्य कराया गया है उसमें कहीं पर भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। सूचना पटल लगने से जनता को कार्य और लागत की जानकारी मिलती है। अगर इन सभी स्थानों पर सूचना पटल लगाई गई होती तो सबको पता चल जाता कि इस निर्माण कार्य में बोर खनन भी प्रस्तावित है। इससे पुराने हेंडपंप में सबमर्सिबल डालने का जनता द्वारा विरोध किया जा सकता था।
0 रज्जाक खान के क्षेत्र में ही अधिकारी मेहरबान क्यों?
जनपद पंचायत करतला के अधिकारी आखिर रज्जाक खान के जनपद क्षेत्र में ही इतने मेहरबान क्यों है। जहां हेंडपंप में सिर्फ सबमर्सिबल डालकर और पानी टंकी लगाकर 50 हजार में जो काम हो सकता था वहाँ पर बोर खनन का प्रस्ताव पास कर उसी काम का 2 से 3 लाख रुपये आहरित कर दिया गया है जबकि कहीं पर भी बोर खनन नहीं कराया गया है। इससे जनपद पंचायत करतला के अधिकारियों की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आ रही है।