कोरबा। संवेदना संस्था के लोगों ने पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवारों के लिए होली त्योहार के अवसर पर सामग्री का वितरण किया। होली खेलने के पिचकारी,गुलाल,बाजा, मुखौटा, टोपी एवं मिठाई व कपड़े के वितरण करने के लिए लेमरू के बाजार गए जहाँ पर पहाड़ी कोरवा एवं गांव वालो को सामग्री वितरण करने के पश्चात जाम भाटा, जामपानी, कौड़िया, कदमझरिया, गढ़ उपरोड़ा से सतरेंगा होते हुए कोरबा पहुंचे।
रास्ते में जो गांव मिलते गए, उस गांव में होली की सामग्री, मिठाई और कपड़े को वितरण करते कोरबा पहुंचे। जो रंग गुलाल बच गए थे उसको बस्ती में वितरण किया।
इस सामाजिक नेक कार्य के लिए संवेदना परिवार के संस्थापक अध्यक्ष श्रीजीत नायर,दीपक कश्यप, देवा बंजारे, रविकांत शुक्ला, प्रवीण रेदास का योगदान रहा। इस कार्य को सफल बनाने के लिए आर्थिक तौर पर नीरज अवस्थी, भूपेंद्र कोठारी, पल्लवी, नीलम, संजीव,भोला श्रवण,चट्टान सिंह आदि सेवाभावी लोगों ने भी यथासंभव सहयोग किया।