कोरबा/कोरबी-चोटिया। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से रंगों का पर्व होली मनाया गया। रविवार को दोपहर बाद से बने होलियाना माहौल सोमवार को रंग- गुलाल के साथ काफी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कोरबी चौकी क्षेत्र के एवं विभिन्न ग्रामो में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। क्षेत्र में कम उम्र के बच्चे सुबह से ही होली को लेकर विभिन्न प्रकार के रंग घोलकर पिचकारी से एक- दूसरे को रंगों में नहाते दिखे। सभी घरों में पुआ- पकवान की खुशबू आती रही। कहीं- कहीं कीचड़ के साथ भी लोगों ने होली खेली। उप थाना प्रभारी अफसर हुसैन खान,अपने पुलिस बल के साथ सुबह से ही गश्ती के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते दिखे। क्षेत्र में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। कुछ लोग अपने घरों तक ही सिमटे दिखे। मौके पर लोग एक दूसरे को रंग- गुलाल लगा व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए। गांवों के मोहल्लों में युवाओं द्वारा छोटे- मोटे कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। रविवार दोपहर बाद से लेकर सोमवार को चारों तरफ लोग रंगों में डूबे नजर आए। अनेक जगह नगाड़े के शोर के साथ गाए जा रहे होली गीतों से गुंजायमान रहा। लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली। परंपरा के अनुसार कई लोग अपने से बड़ों के चरण पर अबीर व गुलाल रखकर आशीष लेते दिखे। वहीं बड़े भी छोटे के सिर पर अबीर से तिलक लगाकर आशीष देते दिखे। कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया और होली की खुशियाँ एक- दूसरे में बांटी। शांति व्यवस्था को लेकर कोरबी पुलिस क्षेत्र में गश्त लगाते हुए विभिन्न जगहों पर नजर टिकाए रहे। जहां छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। अधिकारियों ने शांति और सौहार्द के वातावरण में होली सम्पन्न करने को लेकर आमलोगों को बधाई दी है।