बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर पार्टी हाई कमान ने देवेंद्र यादव को लोकसभा चुनाव की टिकट दे दी है। देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद कौशिक ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उसने सवाल किया है कि आखिर उसकी तपस्या में क्या कमी रह गई जो उसे टिकट नहीं दी गई? उसने न्याय नहीं मिलने तक यह अनशन जारी रखने की बात कही है।