CHHATTISGARHKORBARaipurSaktiSurajpurSurguja

चर्च की टंकी में गिरा अहिराज,रिस्क लेकर किया रेस्क्यू

0 सांप को देखने की होड़ में टंकी में गिरने से बाल-बाल बचे लोग

कोरबा। कोरबा शहर के मिशन रोड में स्थित प्राचीन चर्च के गार्डन में उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी जब गार्डन के बीचों बीच सेप्टिक टंकी में गिरे अहिराज सर्प पर लोगों की नज़र पड़ी। फिर क्या था देखते ही देखते सांप को देखने के लिए भीड़ बढ़ने लगी कि अचानक टंकी के किराने का हिस्सा टूट कर धंस गया और लोग टंकी में गिरते-गिरते बच गए। उपस्थित लोगों ने बड़ी दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। फौरन बाद सारथी मिशन रोड चर्च पहुंचे और भीड़ को दूर रहने को कहा।

सीढ़ी की मदद से टंकी के नीचे उतरे और रिस्क लेते हुए बड़ी सावधानी से अहिराज को बाहर निकाला। इस दौरान अंधेरी टंकी में सांप का शिकार होने का भी खतरा था लेकिन सर्प को बचाना भी जरूरी था। अहिराज को रेस्क्यू कर उसके विषय में जानकारी दिया गया और उसे सुरक्षित डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया पहले की अपेक्षा अब लोगों में काफ़ी जागरुकता आई है। जहां पहले सांप को देखते ही मार देते थे, वहीं अब उसको बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते व तत्काल रेस्क्यु टीम को जानकारी देते हैं।

वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455,7999622151

Related Articles

Back to top button