कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल जी की धर्मपत्नी श्रीमती आशा शुक्ला 58 वर्ष का दुःखद निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्वस्थ थीं व उपचार अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा था, जहां देर रात लगभग 1 बजे हृदयगति रुकने से अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनके निधन की खबर से परिजनों, सहित शुभचिंतकों व प्रेस जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा पुराना बस स्टैंड, कोरबा अनंत ईमेजिन स्थित निवास से 11 बजे प्रारम्भ होगी व मोतीसागर पारा मुक्ति धाम में अंतिम विदाई दी जाएगी।