CHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBAKoriya
शोक:ललित अग्रवाल का निधन,अन्त्येष्टि आज
कोरबा। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आरती ऑटो,सर्वमङ्गला रोड के संचालक ललित कुमार अग्रवाल पुत्र और आरती ऑटो के संचालक ललित कुमार अग्रवाल (49 वर्ष) पिता रामावतार अग्रवाल का 7 अप्रैल को आकस्मिक दु:खद निधन हो गया।
सरल व सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी ललित कुमार अग्रवाल के निधन की खबर से अंचल सहित रिश्तेदारों, मित्रो, समाज।में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। उनकी अंतिम यात्रा 7 अप्रैल को सायं 4 बजे सर्वमंगला रोड स्थित उनके निवास स्थान से मोतीसागर मुक्तिधाम जाएगी।