कोरबा-पाली। कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री दीपक सोनकर, नगर पंचायत पाली के उपाध्यक्ष विनय सोनकर और पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्रीकांत सोनकर ने आज पूरे परिवार और अपने कुछ समर्थक सहित भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
विदित हो कि जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के पूर्व महामंत्री दीपक सोनकर ने विगत 25 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पद के साथ-साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राम दयाल उइके के पक्ष में सक्रियता से प्रचार प्रसार किया था,तभी से उनकी भाजपा मे घर वापसी की चर्चा थी श्री सोनकर पूर्व में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रह चुके हैं और कई पदों पर कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं. वही इनके अग्रज श्रीकांत सोनकर भी कटघोरा मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष पद पर रहे हैं और उन्होंने भी आज भाजपा प्रवेश किया है.दीपक के छोटे भाई विनय सोनकर नगर पंचायत पाली के उपाध्यक्ष हैं,
गत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रवेश किया था और अब नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. सोनकर निवास पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और भाजपा के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी, जिला महामंत्र अजय जायसवाल, देवी सिंह टेकाम,प्रयाग नारायण सिंह आदि अन्य ने नव प्रवेशीयों का भाजपा गमछा पहनकर सोनकर बंधु, उनके परिवार और समर्थकों का पार्टी में प्रवेश पर स्वागत और अभिनंदन किया गया.इनके भाजपा प्रवेश से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.
0 इन्होंने किया भाजपा प्रवेश
पूर्व विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्रीकांत सोनकर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर, गोड़ समाज के आदिवासी नेता सुंदर सिंह मरकाम, घनश्याम सिंह कुसरो, हनुमान सिंह के साथ पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अशोक दीवान, तरसिंह, सहसराम, मिलनसिंह, दिनेश, शिवसिंह, गुड्डू साहू, रामदेव, परसराम, अंजुम, दुजराम, सुरेश, खम्हार सिंह, दीपक यादव, गंगोत्री, मीनावती, सोनू सहित अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।