CHHATTISGARHKORBA

उमरा में जाने वालों का हुआ इस्तेकबाल, दुआ मांगी गई

कोरबा-कटघोरा। मदरसा गरीब नवाज में उमरा में जाने वालों के लिए गरीब नवाज कमेटी के जानिब से इस्तेकबालिया प्रोग्राम रखा गया। बाद नमाजे ईशा मिलाद शरीफ़ मिलाद के बाद फातिया ख्वानी हुई जिसमें अपने मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी गई। उमरा में जानें वालो के लिए खास दुआ मांगी गई। उमरा में जाने वालों में कुचेना से हाफिज जावेद अख्तर, मौलाना इम्तियाज, मुस्ताक (गुड्डा) उनकी वालिदा आमना बेगम, कुसमुंडा से हाफिज नूर आदि का कमेटी के जानिब से गुलपोसी और इस्तेकबाल किया गया। मुख्य रूप से गरीब नवाज कमेटी कुचेना के सदर अब्दुल रहमान खान, नायब सदर सफी खान, सेकेट्री दिल बहार खान,अ.करीम कुरैशी ,नूर मोहम्मद,सरफुद्दीन, इशहाक, ऐनुल खान, मोहम्मद शहजादा,रहमत खान, रज्जाक खान, इरफान और पूरी कुचेना जमात उपस्थित रही और सब ने मिलकर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया।

Related Articles

Back to top button