CHHATTISGARHKORBA

KORBA:अनुष्का ने रचा इतिहास,JEE मेंस में 98.43% अंक से पाली का गौरव बढ़ाया

कोरबा-पाली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस के सेशन-2 का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें नगर पंचायत पाली की होनहार छात्रा कु.अनुष्का जायसवाल ने पहले ही प्रयास मे जेईई मेंस की परीक्षा मे 98.43 % अंक अर्जित कर इतिहास रचते हुए पाली नगर और परिवार को गौरवान्वित किया है।

नपं पाली के अटल चौक पर लम्बे समय से स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे डॉ. भारत भूषण जायसवाल और श्रीमती ज्योति जायसवाल की इकलौती बेटी अनुष्का की प्राथमिक, माध्यमिक, और हाई स्कूल की शिक्षा पाली में हुई है. तत्पश्चात अपने व पिता के सपने को पूरा करने बिलासपुर में 12 विद्याध्ययन करते हुए साथ मे जेईई की तैयारी की. अनुष्का ने पहले ही प्रयास में जी ईई मैंस परीक्षा में 98.43% परसेंटाइल अंक हासिल कर परिवार और नगर का नाम रोशन किया है. पाली के इतिहास में पहली बार किसी ने जेईई की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की परीक्षा मे इतना अंक अर्जित किया है. नगर वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा और परिवार को ऐतिहासिक सफ़लता पर बधाई और शुभकामनाये दी है.

Related Articles

Back to top button