अघोषित बिजली कटौती से कटघोरा के नागरिक हलाकान,बन रहा चुनावी मुद्दा
0 कोरबा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बिगड़ रही व्यवस्था
कोरबा-कटघोरा। कटघोरा बिजली विभाग के अधिकारी -कर्मचारी अपने कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं बढ़ती गर्मी से कटघोरा के आम नागरिक परेशान हो चुके हैं ।बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन घोषित बिजली कटौती कर रहा है। वार्ड क्रमांक 4 बाजार मोहल्ला में तो शाम होते ही ट्रांसफार्मर लोड लेना बंद कर देता है जिससे बाजार मोहल्ला के नागरिक बिजली विभाग के कार्य शैली से परेशान होकर अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। बिजली कटौती चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गया है।
0 विभाग का जिला कार्यालय कटघोरा मे फिर भी नहीं सुधरी व्यवस्था
2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कटघोरा बिजली दफ्तर को जिला कार्यालय का दर्जा दे दिया था लेकिन कमजोर व्यवस्था के कारण कटघोरा नगर इस अघोषित बिजली कटौती से अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रही है।
शहर वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में भी लोग परेशान हैं । आने वाले समय में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।