0 बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह, महिलाएं और युवा भी पीछे नहीं
0 मतदाता सूची में नाम है लेकिन कोई वैकल्पिक परिचयपत्र नही तो 75 साल की जैबुन्निसा वोट नहीं डाल सकी
0 अव्यवस्था भी दिख रही,व्हीलचेयर की कमी, मतदाता रथ का पता नहीं
कोरबा। कोरबा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से मतदान में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कहीं धीमा तो कहीं तेज मतदान दर्ज किया जा रहा है। कई मतदान केंद्र तो खाली- खाली है तो कुछ मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी हुई है। कोरबा शहर के थाना स्कूल मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा दिखा। चंद मतदाता वोट डालने के लिए आये नजर आए। केन कॉलेज में मतदाता मतदान करने उमड़े रहे वही शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती में भी लंबी कतारें देखने को मिली। साडा कन्या स्कूल में कुछ मतदान केंद्र खाली तो कुछ पर कतार दिखा। मतदान केदो में अव्यवस्था का भी आलम नजर आया।
कई मतदान केंद्रों में द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड या कोई भी परिचय पत्र देखे बिना मतदाताओं को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है तो अनेक मतदान केंद्रों में इस तरह की कोई रोक-टोक देखने को नहीं मिली। कुछ मतदान केंद्र में तो मतदाता मोबाइल फोन मतदान केंद्र के अंदर तक लेकर जा रहे हैं और अपने मोबाइल में मौजूद आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र की फोटो दिखाकर एंट्री करवा रहे हैं।
मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की दिक्कत देखने को मिली। व्हीलचेयर पर मतदाताओं को बिठाकर भीतर ले जाने और बाहर तक छोड़ने के लिए परिजन ही मदद कर रहे हैं। सेवा संस्थाओं से जुड़े लोग इस बार कहीं नजर नहीं आ रहे। केएन कालेज में न तो स्काउट और न ही राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक दिखे।मौसम ने साथ दिया है और मतदाताओं में उत्साह भी है। वह अपना कर्तव्य निभाने पहुंच रहे हैं लेकिन कहीं सख्ती है तो कहीं समस्या से मतदाता जूझकर मतदान करने आना-जाना कर रहे हैं।
80 साल से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता रथ देने की बात कही गई थी किंतु मतदाता रथ तो नजर नहीं आ रहा। इसके बारे में बताया गया कि जोन दफ्तर में मतदाता रथ मौजूद है और फोन करने पर आएगा लेकिन इसके बारे में लोगों को मतदाता रथ व्यवस्था की न तो जानकारी हुई और न ही लोग इसे समझ सके। निर्वाचन विभाग के प्रचार प्रसार व बुकिंग के बारे में आम लोगों को पता ही नहीं चला। हालांकि राजनीतिक दलों के द्वारा ऑटो की व्यवस्था जरूर कराई गई है जिसमें मतदाताओं को सहूलियत के लिए उनके घर से लाने के बाद घर तक छोड़ने का काम हो रहा है।
कुछ मतदान केंद्रों में evm के खराब होने की भी शिकायत मिली है।